Welcome to Inashrestha's Blog; Different way to blog :D

Welcome to Inashrestha's Blog; Different way to blog :D

Tuesday, June 28, 2011

More Hindi Jokes

सन 1950 में एक आदमी केला बेच रहा था।
उसने बच्चे से कहा : आने के दो केले, आने के दो केले...
बच्चा दो केले लेकर चलने लगा।
दुकानदार ने कहा : अरे, पैसे तो देते जाओ?
बच्चे ने कहा: तुमने तो मुझे आने के दो केले सिर्फ दिए, लेकिन जाने के लिए दो केले कहां दिए...











रमन : यार चमन, ग़ज़ल और प्रवचन में क्या फर्क होता है...?
चमन : शादी से पहले गर्लफ्रेन्ड का हर शब्द ग़ज़ल लगता है, और शादी के बाद पत्नी का हर शब्द प्रवचन.


मालिक : अभी तक तुझसे मच्छर नहीं मारा गया? मेरे कानों में गुनगुना रहे हैं...
नौकर : साहब मैंने मच्छर को तो मार दिया है। ये तो उनकी बीवियां हैं जो विधवा होकर रो रही हैं.


अच्छा नेता 
नेता का बेटा- पापा अच्छा नेता बनने का मंत्र क्या है?
पिता बेटे को छत पर भेज बोला- कूदो, मैं पकड़ लूंगा।
बेटा कूदा और धड़ाम से गिरा।
बेटा- आपने तो कहा था कि पकड़ लेंगे।
पिता- बेटा यही है राजनीति का पहला मंत्र कि अपने बाप पर भी भरोसा मत करो।


बहन 
शर्मा जी जंगल के रास्ते अपने घर जा रहे थे। रास्ते में एक चुडै़ल ने उसका रास्ता रोका और बोली- हा हा हा मैं चुडैल हूं।
शर्मा जी- मुझे मालूम है और तेरी एक बहन मेरे घर पर है।


ठेका 
लड़का- तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हों? 
लड़की- क्यूंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है
लड़का- ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमे तो मजदूरों को ठेके पर दिया था.


नाम 
टीचर: तुम्हारा नाम क्या है?
छात्र: होला
टीचर: क्यों?
छात्र: क्यूंकि मै होली के दिन पैदा हुआ था.
टीचर: शुक्र है भगवान का कि तुम दिवाली के दिन पैदा नहीं हुए.

ओभर टाइम 
एक भले आदमीने दिनमे मच्छर को देखा और बोला," अरे तुम तो रात मे ही आते होना, अभी क्यो आए ?"
मच्छर बोला,"मार्च महिना है ना, टार्गेट पुरा करना है ओभर टाईम कर रहा हूं 

मुफ्तका माल 

दो मित्र आपस में बात कर रहे थे।
एक मित्र ने कहा- 'यार, जब मैं सूट पहनकर सब्जी लेने जाता हूँ तो दुकानदार मुझे महँगी सब्जी देता है और जब गंदे कपड़े पहनकर जाता हूँ तो सस्ती देता है।' 
दूसरे मित्र ने सुझाव दिया- 'यार तुम कटोरा लेकर जाया करो, मुफ्त में ही दे देगा।'

भीख 
एक भिखारी की एक करोड़ की लॉटरी लगी तो उसने एक मंदिर बनवाया।
दूसरा भिखारी : तुम ने मंदिर क्यों बनवाया?
भिखारी: इस मंदिर के सामने मैं अकेले बैठ कर भीख मांगूंगा।

Sources : online hindi news portals .  

Sunday, June 19, 2011

पेच खुस्केको घोच



गठबन्धन
मुन्द्रे पाले दादा भइने
कार्यकर्ता पाले नेता भइने
यी दुबैलाई एक-अर्का चाइने !

पार्टी संस्कार
बन्द,हड्ताल,चक्काजाम र विरोध भैरहँदा
सरकारमा भइन्जेल कानमा तेल हालेर बस्ने
बाहिरिनासाथ सोही माग राखेर आन्दोलन गर्ने !

बोर्डिङ्ग स्कुल
पहिले बोर्डिङ्ग स्कुल बन्द गराउंदै हिंडे
अहिले आफैले खोल्न पुग्या छन् भरपेटलाई
अब पार्टीले बन्द गराइदेलान भन्ने पो पिर भो कमरेडलाई !

भत्ता
पहिले पनि पचेकै थियो
अहिले झन् खाने मुख कति छन् कति
बैठक बसेको भन्दा नबसेकै धेरै आउने आहा मजा कति !


Sunday, June 12, 2011

नेपाली बानी


3-Way Street from ronconcocacola on Vimeo.


न्युयोर्कमा नेपालीहरुको संख्या धेरै नै बढ्यो जस्तो छ । नेपाललाई  अमेरिका जस्तो बनाउन नसके पनि अमेरिकालाई नेपाल जस्तो बनाउन त सक्छौं नि हामी, है न त ? यो एउटा संभावना मात्रै हो ...


Source: news.yahoo.com  (Actual bicyclist, motorist or pedestrians are not known by their nationalities. This is just for humor, do not mean to offend any Nepalese.)